Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में सिखाए योग गुण

टनकपुर। डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस का शुभारंभ महाविद्यालय के नवीनतम प्राचार्य डॉ नागेंद्र द्विवेदी एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ धर्मवीर सिंह मुख्य अतिथि डॉ.मदन सिंह महर योगा प्राध्यापक सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुषमा मक्कड़ व निदेशक डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर प्रोफेसर अमित अग्रवाल द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम एन.एस.एस. शिवरार्थियो द्वारा कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवं स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि डॉ.मदन सिंह महर ने शिवरार्थियों को योगाभ्यास के गुण सिखाएं एवं योग करने से होने वाले लाभ के बारे जानकारी दी। डॉ. मदन ने बताया कि वर्तमान में हमारे भारत देश का योग संपूर्ण विश्व में सफलता का नया मुकाम हासिल कर रहा है।जीवन के विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में योग की महत्वता की ओर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है,सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुषमा ने शिविरार्थियों को अपने जीवन में हमेशा योग के गुण अपनाने की अपील की है।

डा.मदन महर के द्वारा शिविरार्थियो को विभिन्न प्रकार की योग मुद्राओं का योगाभ्यास भी कराया गया।कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि डॉ हरि ओम प्रकाश सिंह एवं डॉ सुमन कुमारी वरिष्ठ प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय टनकपुर ने शिविरार्थियो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ जागरूक किया। डॉ. हरि ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि हमारे समाज में लिंग असमानता के कारण कई प्रकार के अपराध हो रहे हैं,हमें अपनी बेटियों को बचा कर उन्हें पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाना चाहिए। जिससे कि हमारा समाज एवं देश सशक्त हो सके।डॉ. सुमन कुमारी ने बेटियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने हेतु शिविरार्थियो को प्रेरित किया। डॉ. सुमन ने बताया कि बालिकाओं को उनके माता-पिता के द्वारा विभिन्न प्रकार से कुशल और दक्ष बनाकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा रहना सिखाना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  प्रेमिका के संग रंगरलियां मना रहा पति को पकड़ा रंगे हाथ

कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुषमा मक्कड़ द्वारा किया गया एवं शिविरार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर गांव में रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में शिविरार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ.देवकीनंदन गहतोड़ी,डॉ. रश्मि,अनिल वाल्मीकि,मोनू वाल्मीकि,रेखा,मोहित गड़कोटी, तनुजा खर्कवाल,मनीष चंद,मनोज शर्मा,तनुजा महर उपस्थित रहे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News