Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सरिता आर्य ने भवाली में दिखाया दम

नगर में घर घर प्रचार साथ किया चुनावी कार्यालय का उदघाटन

भवाली। भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने शुक्रवार को भवाली पहुँचकर चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया। इसके साथ साथ बाजार क्षेत्र, वाल्मीकि बस्ती सहित लोगो के दरवाजे दरवाजे पहुच प्रचार किया। वही भीमताल रोड स्थित चुनावी कार्यालय के उदघाटन अवसर सरिता ने कहा प्रचार के दौरान उन्हें व्यापक जन समर्थन देखने को मिल रहा है कहा कि उनकी शिक्षा भवाली से ही हुई है जिस वजह से उनका बचपन का अधिकांश समय यही बिता है,कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान ही उनकी कई अच्छी यादें शहर से जुड़ी है जो उनके लिये अनमोल है कहा कि आज उन्हें स्थानीय लोगो का भरपूर प्यार मिल रहा है जिसके लिये वह लोगो को आभार व्यक्त करती है।

मौके पर दो दर्जन से ज्यादा युवाओं व महिलाओ ने भाजपा की सदयस्ता भी दिलवाई इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट विधानसभा प्रभारी देवेंद्र ढेला सह प्रभारी भावना मेहरा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य मोहन बिष्ट न पूर्व पालिकाध्यक्ष नींमा बिष्ट हरीश भट्ट पुष्कर जोशी शांति मेहरा जीवन्ति भट्ट उमा पढालनी प्रगति जैन वर्षा आर्य चित्रा पांडेय रति सिंघल जुगल मठपाल नंद किशोर पांडेय आशु चंदोला रीना मेहरा भगवती सुयाल सुनील कुमार नरेश पांडेय हिमांशु बिष्ट त्रिवेंद्र साह आयुष कुमार अंकुश भारद्वाज धीरेंद्र रावत दान सिंह पंकज भाकुनी कबीर साह अमान मालिक बालम चंद्र राहुल चंद्र आदि मौजूद रहे।

अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष ने दिया सरिता को समर्थन

भवाली। अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य ने आज सरिता आर्य को पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुवे कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी तय कर दिया है जिसके लिये अब सबको साथ आने की बात कही कहा कि शुरुवात में उन्हें पार्टी के फैसले को लेकर कुछ नाराजगी थी लेकिन व अब पार्टी के फैसले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है यजे दौरान सरिता आर्य ने भी समर्थन करने पर उनका आभार जताया कहा कि वह प्रत्येक कार्यकर्ता की भावनाओ का सम्मान करने के साथ ही उनके अनुसार ही कार्य करतेे हुवे उनके सम्मान की रक्षा करने का कार्य करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा मार्ग पर GMVN के गेस्ट हाउस मई-जून तक हाउसफुल, 13 करोड़ की हुई बुकिंग
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News