समसामयिकी
लोगों की परेशानी को अवश्य शेयर करें : डिंपल पांडे
हल्द्वानी शहर के अस्पतालों में एक मरीज के लिए बिस्तर तक उपलब्ध नहीं है वहीं पर कई लोग संस्थाओं से जुड़कर मदद की अपील कर रहे हैं कई लोग अपनी स्वेच्छा से एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।मदद करने वालों की सूची में आम आदमी पार्टी के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे का नाम भी शामिल है।
बता दे कि वह इस बुरे समय में लगातार लोगों की मदद के लिए तत्पर खड़े हैं और जो उनसे मदद हो पा रही है वह लोगों को मुहैया करा रहे है। मरीज़ के लिए दवाई पहुंचाना, खाने की व्यवस्था करना और अन्य लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं उन्हें राशन पहुंचाना, इस तरह की मुहिम चला रहे हैं और युवाओं को भी इस तरह के कार्य में योगदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हम आपको बता दें कि आप हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे द्वारा कोरोना पीड़ितों के लिए एक सेवा शुरू की गई है, जो लोग कालाबाजारी का शिकार हो रहे हैं पीडितों के लिए उन्होंने ऑक्सीजन फ्लोमीटर जरूरतमंद लोगों को फ्री में देने का फैसला किया है। उनकी टीम इस सेवा को मरीजों तक पहुंचाएगी।
इसके अलावा डिंपल पांडे ने आम जनता से भी अपील की है कि वह इस मुश्किल घड़ी में लोगों की परेशानी को अपना समझे, उसे नजर अंदाज ना करें। और जहां हमारे देश की हमेशा से भाईचारे और इंसानियत की मिसाल ए दी जाती थी आज इस महामारी के आने के बाद से हम इस प्रकार से एक दूसरे से जुदा होकर किसी की मदद नहीं कर रहे यह तो काफी शर्मनाक बात है,अगर आज हम मिलकर इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए तो विश्व हमारे देश के भाईचारे व इंसानियत की मिसाल देगा।
आम आदमी पार्टी महानगर अध्यक्ष डिंपल पांडे ने कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स जो कि इस समय अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं फ्रंटलाइन वर्कर्स पुलिस को हल्द्वानी के अलग-अलग इलाकों में जाकर उनके कार्य की सराहना की और उनको पानी की बोतल एवं अन्य सामग्री भेंट की.