Connect with us

समसामयिकी

किंग खान की फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट, इतना लम्बा होगा ‘जवान’ का ट्रेलर

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर के लिए भी फंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।


सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के अनुसार फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 15 सेकंड लम्बा है। फिल्म के ट्रेलर को U/A सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो गया है। अभी तक फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ की ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

डबल रोल में दिखाई देंगे शाहरुख़
किंग खान की पत्नी गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत फिल्म जवान बनाई जा रही है। फिल्म इसी साल सात सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में शाहरुख़ के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में है।

इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर आदि एहम किरदार में नज़र आएंगे। बता दें की फिल्म में शाहरुख़ का डबल रोल है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में आए मलबे को हटाने के लिए बनाई ड्रिफ्ट आरपार, जा सकेंगे एक छोर से दूसरे छोर

More in समसामयिकी

Trending News