Connect with us

Uncategorized

पिथौरागढ़ में बेशकीमत कीड़ा जड़ी के साथ तस्कर गिरफ्तार, नकदी भी की बरामद



पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस और वन विभाग की टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधत कीड़ा जड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने तीन लाख से अधिक की नकदी भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि कीड़ा जड़ी उच्च हिमालय क्षेत्र से तस्करी कर मैदानी क्षेत्र लाई जा रही थी. जहां पुलिस और वन विभाग ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार जिले में तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अभियान चलाई हुई है. इसी कड़ी में थानाध्यक्ष वीजेंद्र साह, रेंजर दिनेश जोशी, पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. टीम ने गलाती पुल के निकट चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति त्रिलोक सिंह के पास से 1.063 किलो कीड़ा जड़ी तथा तीन लाख तिरानवे हजार नकदी बरामद की गई. यारसा गंबू हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाला एक वन विभाग की विलुप्त संरक्षित प्रजातियों का पौधा है. जिसकी कीमत दिन पर दिन लगातार बढ़ती जा रही है.

उच्च हिमालय क्षेत्र से उसकी बड़ी मात्रा में तस्करी की जाती है. यारसा गंबू में महत्वपूर्ण औषधि माना जाता है. बाजारों में इस औषधि की कीमत बहुत ज्यादा है. इस औषधि को कीड़ा जड़ी भी कहा जाता है, ये बेहद कीमती औषधि है. दुनिया के कई देशों में हिमालयन वियाग्रा के नाम से मशहूर कीड़ा जड़ी को सेक्स वर्धक होने के साथ-साथ ट्यूमर, टीबी, कैंसर और हेपेटाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों में उपयोग में लाया जाता है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 से 40 लाख रुपये प्रति किलो तक मानी जाती है.

यह भी पढ़ें -  शांतिपूर्ण संपन्न हुई UKSSSC की परीक्षा, 3819 परीक्षार्थी रहें उपस्थित

More in Uncategorized

Trending News