Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एसएसपी ने किया आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट बैरिक का उदघाटन

‘       

अल्मोडा।  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट पुलिस स्मार्ट बैरक के अंतर्गत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पंकज भट्ट ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित “स्मार्ट पुलिस बैरक”* का उदघाटन किया गया।  इस मौके उन्होंने पुलिस कर्मचारियों के रहन-सहन के स्तर में सुधार करते हुए पुरानी बैरिकों का आधुनिकरण करवाकर विभिन्न सुविधाओं से युक्त बैरक तैयार किया गया है। जिसमें कर्मचारियों को ड्यूटी के उपरान्त घर जैसा महसूस हो सके।

स्मार्ट पुलिस बैरिक में दीवान बेड तथा प्रत्येक बैड के पास जवानों के सामान को सुव्यवस्थित तरीके से रखने हेतु एक-एक अलमारियाॅ एवं अन्य सामग्री स्थापित की गई हैं। श्री भट्ट ने कहा कि इसके अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा की समस्त पुलिस बैरकों की मरम्मत कर उन्हें भी पुलिस स्मार्ट बैरक के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।
*उद्घाटन समारोह में मातवर सिंह रावत पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, जीतेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, उ0नि0दामोदर कापड़ी, उपनि0 कालू चन्द्र मेडिया सैल प्रभारी हेमा ऐठानी सहित अन्य अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  क्वींस सीनियर सेकेंडरी के स्थापना दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News