Connect with us

Uncategorized

एकल अभियान का प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह 10 व 11 नवम्बर को होगा सम्पन्न

मीनाक्षी

एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आगामी 10 व 11 नवम्बर को श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन किया जा रहा है।पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम प्रभारी भारत भूषण चूघ ने बताया कि एकल अभियान सुदुरवर्ती ग्रामों के बच्चों को खेलों के प्रति सदैव प्रोत्साहित कर इन्हे आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है।उन्होंने कहा ग्रामीण बच्चों को शिक्षित, संस्कारित करने के साथ साथ उन वनवासी एवं सुदुरवर्ती ग्रामीण बच्चों को अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से ग्राम ब्लाक एवं जिला , प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक कबड्डी, कुस्ती , ऊंची कूद, लम्बी कूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने एवं राष्ट्र निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण का कार्य सम्पूर्ण भारत के एक लाख से अधिक गांवों में कर रहा है।एकल अभियान के सम्भाग संगठन मंत्री उत्तराखंड अरविन्द कन्नौजिया ने बताया कि इस खेल कूद समारोह में सम्पूर्ण उत्तराखंड से लगभग 400 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे जिसमें जो प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे आगामी 8,9,10 फरवरी 2025 को भुवनेश्वर उड़ीसा में राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद समारोह में प्रतिभाग करेंगे।अरविन्द ने बताया कि 10 नवम्बर 2024 को खेलकूद समारोह का विधिवत शुभारंभ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, एकल अभियान के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी माधवेन्द्र सिंह, सदस्य प्रन्याशी मण्डल विहिप स्नेह पाल सिंह, मयूख महर विधायक पिथौरागढ़ सामूहिक रूप से करेंगे।11 नवम्बर को इस खेलकूद समारोह का समापन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डाक्टर शैलेन्द्र, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक पंत, विशन सिंह चुफाल विधायक डीडीहाट, चन्द्रा पंत पूर्व विधायक पिथौरागढ़ करेंगे।कार्यक्रम संयोजक ललित धानिक ने पुरे कार्यक्रम कि रूप रेखा रखी। इस अवसर पर गोबिंद महर,निर्मला पांडे, कमल बोरा, कैलाश जोशी,ज्योत्सना जोशी, आदेश जिंदल, दीपक लोहिया,भावना उपाध्याय,पिंकी चौहान, राजेंद्र खनका,बिशन सिंह भाटिया,दयानंद भट्ट, प्रमिला बोरा, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News