Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कोसी में दिखा बच्ची का शव,हड़कंप

बीते दिवस हुई बारिश ने कुमाऊं में भारी तबाही मचा दी, जिसकी वजह से कई लोगों ने अपनी जान गवाई । रामनगर के प्रसिद्ध हनुमान धाम के पीछे कोसी नदी में एक बच्ची का शव दिखने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना रामनगर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। नदी के दूसरी ओर शव होने के कारण एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।बता दें कि बारिश के कारण नदी का बहाव तेज है। अत्यधिक पानी होने के कारण शव निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि कोसी नदी में पानी के दूसरी ओर एक बच्ची का शव है। सूचना मिलते ही वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण एसडीआरएफ को भी लगाया गया है। बता दें कि बीते दिन एक दादी अपनी 7 साल की पोती के साथ नदी पार कर रही थी। जो की तेज बहाव के चपेट में आ गए। गांव वालों ने दादी को तो बचा लिया लेकिन बच्ची पानी के तेज बहाव में बह गई और लापता हो गई। वहीं बता दें कि आशंका जताई जा रही है कि ये शव उसी बच्ची का हो सकता है। पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नगर पंचायत बनबसा एवं पशु चिकित्सालय ने चलाया संयुक्त अभियान,10 आवारा पशुओं को पकड़कर भेजा गौसदन

More in कुमाऊँ

Trending News