Connect with us

उत्तराखण्ड

माँ बाराही देवीधुरा धाम में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक चलने वाले बगवाल मेले में चाक चोबंद , व्यवस्था को लेकर अंतिम बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – सोमवार को माँ वाराही धाम देवीधुरा में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय की अध्यक्षता में अंतिम बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट नें किया इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लोनिवि और जिला पंचायत व अन्य सभी विभागीय अधिकारीयों को सभी चाक चोबंद व्यवस्थाओ को 12 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए,और सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में पूर्व में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम पुलिस चौकी में स्थापित करने के निर्देश दिए।मेला अवधि में यातायात व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थानों तथा मार्गो में कुल 6 बैरियर लगाए जाएंगे विभिन्न स्थानों में अस्थाई वाहन पार्किंग बनाई जाएगी।जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान मेला प्रारंभ होने से पूर्व चलाए जाने के निर्देश जिला पंचायत को दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान 25 सफाई कर्मचारी मेला क्षेत्र में नियमित रूप से तैनात रहेंगे।

मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा में आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था के साथ ही दो अतिरिक्त चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ व पर्याप्त मात्रा में दवा, एंबुलेंस की तैनाती करने के साथ साथ एक दिन रक्त शिविर लगाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य मेला (पाषाण युद्ध) जो 19 अगस्त को होगा उस दिन अतिरिक्त चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ तथा मोबाइल वैन भी तैनात रहेगी।उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को मेला अवधि के दौरान पेयजल तथा कार्मिकों की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने 9 अगस्त तक सभी खराब हैंडपंपों की जांच करते हुए मरम्मत करने के निर्देश दिए। साथ ही खराब हो रहे हैंड पंपों की भी मरम्मत कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर : बैंक कर्मियों, एटीएम गार्ड्स व ज्वेलर्स के साथ की गोष्ठी, सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

उन्होंने लोनिवि को मेला प्रारंभ होने से पूर्व सड़क, नाली आदि की सफाई तथा मरम्मत और पेंटिंग आदि कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मेला अवधि के दौरान सभी मार्गों में जेसीबी मशीन तैनात करने के निर्देश दिए व सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की झाड़ी कटान व पैदल रास्तों की सफाई और मरम्मत का कार्य भी मेला प्रारंभ होने से पूर्व ही करा लिया जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने क्षेत्र की सभी सड़क मार्गों में जहां-जहां गड्ढे हुए हैं, उन स्थानों में इंटरलॉकिंग टाइल्स को लगाए जाने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग को दिए।जिलाधिकारी ने मेले के दौरान हल्द्वानी और लोहाघाट से अतिरिक्त रोडवेज बसों का संचालन किया जाने हेतु उत्तराखंड परिवहन निगम को दिए।जिलाधिकारी ने मेले के दौरान समाज कल्याण विभाग को कैंप लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही 21 अगस्त को बहुद्देशीय शिविर का आयोजन हेतु निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने मेला क्षेत्र के विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए।उन्होंने जिला पंचायत को मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली दुकानों का पंजीकरण किए जाने तथा प्रत्येक दुकान के बाहर कूड़ादान अवश्य रखें जाने हेतु निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में शौचायलयों का निर्माण व पुराने शौचायलयों की सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त विभिन्न स्थानों में अस्थाई शौचालय का निर्माण हेतु जिला पंचायत व पर्यटन विभाग को निर्देशित किया।बैठक में मेले के दौरान आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने अवगत कराया कि मेले के दौरान एक पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित होगा, प्रत्येक पुलिस कर्मी के पास वॉकी टॉकी सेट भी रहेगा। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में दो फायर वाहन तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया निलंबित, CO को सौंपी जांच

बैठक का संचालन यूपी जिला अधिकारी रिंकु बिष्ट तथा मंदिर समिति के हयाद सिंह द्वारा किया गया। बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख पाटी सुमनलता, अध्यक्ष मंदिर कमेटी मोहन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, सीओ वंदना वर्मा, संरक्षक मंदिर कमेटी लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, सदस्य जिला पंचायत कानिकोट सीमा विश्वकर्मा, वाराही मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ जोशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, मंदिर समिति के पदाधिकारी सहित विभिन्न क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News