Connect with us

Uncategorized

तेवर दिखाने लगी गर्मी, चटक धूप खिलने से बढ़ने लगा पारा, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम




उत्तराखंड में गर्मी अब तेवर दिखाने लगी है। पहाड़ों में हल्की बारिश से भले मौसम सुहावना है। लेकिन मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से पारा बढ़ने लगा है। गुरुवार को देहरादून के अधिकतम तापमान ने बीते दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि आज पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं।


मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के लिए हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून समेत चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार
मौसम वैज्ञानिकों ने चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए बर्फबारी की भी संभावना जताई है। इन जिलों के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

दून में टूटा दस साल का रिकॉर्ड
बता दें बीते गुरुवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। इससे पहले 2014 में इस दिन तापमान 31.2 डिग्री रहा था। दिन में हुई गर्मी का असर रात को भी देखने को मिला। इसके चलते रात का न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 18.8 रहा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: आज देहरादून समेत छह जिलों में तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी

More in Uncategorized

Trending News