Connect with us

Uncategorized

अधिकारी ने गुरुजी की ही लगा दी क्लास, चार निलंबित; नौ शिक्षकों का रोका वेतन


अलीगढ़: परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण में अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इन्हीं पर बीएसए डा. राकेश कुमार ने तीन प्रधानाध्यापक व एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। अनुपस्थिति मिलने पर नौ शिक्षा मित्र व शिक्षकों का वेतन रोका गया है।

बीएसए डा. राकेश कुमार के अनुसार 12 मार्च को कंपोजिट विद्यालय भुड़िया कशेर, विकास खंड गंगीरी का निरीक्षण किया गया था। सहायक अध्यापक मानसिंह पांच से 12 मार्च तक अनुपस्थित रहने की जानकारी हुई। उनकी कक्षा में शैक्षिक स्तर शून्य मिला। उनके विद्यालय आने-जाने का समय निश्चित नहीं है। तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया।

विद्यालयों का किया गया निरीक्षण
28 अगस्त, 23 व 13 अप्रैल, 24 को प्राथमिक विद्यालय अमृतपुर, विकास खंड चंडौस का निरीक्षण किया गया। अनियमितताओं पर प्रधानाध्यापक हबीव अहमद को दो दिन में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

विद्यार्थियों की उपस्थित कम रहने, एमडीएम का सैंपल उपलब्ध न कराने, किचिन शेड में गंदगी मिलने, तीन माह से फल वितरण न होना, टेबलेट विद्यालय में न मिलना, एमडीएम पंजिका न मिलना, आदि अनियमितताएं मिली थीं।

तीन अप्रैल को कंपोजिट विद्यालय सांकरा, विकास खंड बिजौली का निरीक्षण किया गया। अनियमितताओं पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुस्तकीम से स्पष्टीकरण मांगा गया था, जो संतोषजनक नहीं था। दो सदस्यीय टीम ने जांच की, जिसमें मुस्तकीम दोषी पाए गए। उन्हें निलंबित कर दिया। शिक्षण कार्य न कर प्राइवेट डाक्टरी करना, 14 आकस्मिक अवकाशों से अधिक 18 अवकाश का उपयोग करना, विद्यालय परिसर में गंदगी आदि अनियमितताएं मिली थीं।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने जीईपी सूचकांक का शुभारंभ किया, कहा उत्तराखंड दुनिया का पहला राज्य है

तीन अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय हारुनपुर खुर्द, विकास खंड बिजौली का निरीक्षण किया गया। अनियमितता पर प्रधानाध्यापक पराग सक्सेना को कारण बताओ नोटिस दिया। जवाब संतोषजनक नहीं था। दो सदस्यीय टीम की जांच में वह दोषी पाए गए। उन्हें निलंबित कर दिया।

हस्ताक्षर कर किसी न किसी बहाने से चले जाना, फ्लूट लगाकर अवकाशों के साथ छेड़छाड़, विद्यालय में गंदगी आदि अनियमितताएं मिलीं। 16 मई को विशनपुर, साथा, चिरौली, चांदपुर सहित अन्य स्कूलों में निरीक्षण किया गया। अनुपस्थित मिले नौ शिक्षा मित्र व शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं

More in Uncategorized

Trending News