Connect with us

Uncategorized

द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने निकाला कैम्पस से गौचर तिराहे तक जुलूस

द्वाराहाट विधायक का फूंका पुतला।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत/द्वाराहाट। विपिन चन्द्र त्रिपाठी कुमाऊँ प्रौद्योगिकी संस्थान में क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट द्वारा किए गए गाली गलौज और अभद्र वार्ता के चलते जहां संस्थान के निदेशक कृष्णकांत सिंह मेर द्वारा विधायक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है। वही संस्थान के तमाम छात्र-छात्राओं ने जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कैंपस और कैंपस से गोचर तिराहे तक रैली निकाल कर विधायक मदन सिंह बिष्ट का पुतला दहन कार्यक्रम किया।

मदन बिष्ट चोर है द्वाराहाट विधायक चोर है और साथ ही विधायक को जेल भेजो जैसे नारे लगाते हुए यह सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 109 को भी कुछ समय के लिए बाधित करते हुवे सड़क पर नारेबाजी करते हुवे बैठ गए। 

वहीं पुलिस प्रशासन के समझाने पर पुलिस के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे। जब निदेशक का फोन आया तभी छात्रों ने सड़क पर जाम खोला, मगर सभी छात्र काफी अक्रोशित नजर आ रहे थे। पुतला दहन के बाद पुतले को लात मारकर गिरा दिया और अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। छात्र छात्राओं का कहना है कि जब तक विधायक को दंडित नही किया जाता तब तक हम इसी प्रकार धरना जुलूस करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में जल निगम के कार्यालय के बाहर लोगो ने किया धरना प्रदर्शन
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News