Connect with us

Uncategorized

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

रोडवेज बस की टक्कर से ईरिक्शा में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना करने वाला बस चालक रोडवेज बस को लेकर फरार हो गया। यह हादसा गजरौला क्षेत्र में पूरनपुर हाईवे स्थित ग्राम कैच के समीप सोमवार देर रात हुआ।

पीलीभीत की ओर से जा रहे ईरिक्शा को पूरनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार चालक समेत तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही रोडवेज बस चालक रोडवेज को लेकर पीलीभीत की ओर भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष गजरौला रूपा विष्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। ई रिक्शा पर चार बैटरी भी रखी मिली। मृतकों की पहचान साकिब अली पुत्र रियासत अली, हसीब शाह और नईम पुत्र सलीम शाह निवासी नौगवां पकड़िया थाना सुनगढ़ी के रूप में हुई। हादसे की सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ यात्रा ने फिर पकड़ी रफ्तार, हजारों की संख्या में पहुंच रहें भक्त

More in Uncategorized

Trending News