Connect with us

कुमाऊँ

बाइक सवार दो लोगों पर बाघ ने किया हमला,घायल

टनकपुर। चंपावत मार्ग में देर श्यामलाताल से प्लंबर का काम कर वापस टनकपुर लौट रहे दो लोगों पर घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया। घटना चंपावत मार्ग की बताई जा रही है। प्लंबर सलीम कुरैसी,इमरान कुरैसी पर बाघ ने हमला कर दिया।

दोनों जीजा साला हैं। वह काम कर टनकपुर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि आठवें मिल के पास अमरू बैंड के पास बाघ ने उन पर हमला कर दिया दोनों ने किसी तरह से जान बचायी। घायल इमरान का इलाज चल रहा है।

विनोद पाल

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग यातायात के लिए खुला, पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते हुआ था बाधित

More in कुमाऊँ

Trending News