Connect with us

Uncategorized

दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरने से दो की मौत, चार घायल

मीनाक्षी

देहरादून। मसूरी के शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड़ के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे एक टाटा टियागो कार (UP-46M/6977) के गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब 5:00 बजे हुई जब कार ऋषि आश्रम के पास अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में फंसे सभी छह व्यक्तियों को बाहर निकाला।

सभी घायलों को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान अनिल कुमार (32 वर्ष, ड्राइवर) और अजय (31 वर्ष) के रूप में हुई है। वही घायलों गुल्लू (29 वर्ष) पुत्र बालेराम, निवासी सेक्टर 134, नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश, राजू (30 वर्ष) पुत्र रविंद्र, निवासी नगली बजितपुर, सेक्टर 135, नोएडा, उत्तर प्रदेश, मोनू (28 वर्ष) पुत्र चरण सिंह, निवासी ढकोली, थाना बीवी नगर, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, सुभाष (27 वर्ष) पुत्र संजय, निवासी सेक्टर 134 नगली, थाना एक्सप्रेस नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में निकली मां शोभायात्रा, जय मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंजी सरोवर नगरी

More in Uncategorized

Trending News