कुमाऊँ
अलग-अलग स्थानों पर मिले दो शव,हड़कंप
टनकपुर। क्षेत्र में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। बस स्टेशन में जहां लोहाघाट के युवक का शव मिला वहीं टनकपुर खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्ञानखेड़ा के पास मिला भी एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 108 की मदद से उप जिला अस्पताल पहुंचा दिया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अज्ञात शव की पहचान लोहगाट निवासी 52 वर्षीय प्रकाश राम पुत्र उदय राम तड़ी गांव लोहघाट के रूप में हुई। एसएसआई बीएस बिष्ट ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। जिसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है। बस स्टेशन परिसर के दुकानदारों ने बताया कि वह काफी समय से बस स्टेशन के आसपास ही भीख मांग कर अपना गुजारा करता था।
इधर ज्ञानखेडा के पास टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के पास खेत के समीप एक अज्ञात का शव मिला । ग्रामीणों द्वारा मनिहार गोट चौकी पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया है। बुधवार सुबह टीएस पुनेठा के गेहूं के खेत में कटाई के दौरान बदबू आने पर अज्ञात शव पड़ा मिला। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। एस आई जितेंद्र बिष्ट ने बताया पुरुष का शव बरामद हुआ है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है। बताया शव की शिनाख्त की जा रही है। अज्ञात शव की उम्र 30वर्ष के करीब बताई जा रही है । जो करीब 20 दिन पुराना है। सर और पैर का हिस्सा जानवरों द्वारा खा लिया गया है जिसने दो टी शर्ट और पैंट पहनी हुई है।