Connect with us

उत्तराखण्ड

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोपी को उधमसिंहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

ऊधम सिंह नगर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सिविल जज (प्र०ख०) / एसीजेएम रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर महोदय के आदेशानूसार वादी मुकदमा श्रीपाल सिह पुत्र बनवारी सिह निवासी तीनपानी डाम फुलसुंगा रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर के तहरीरी सूचना अन्तर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के आरोपित सर्वेश यादव पुत्र दयाल यादव

2. श्रीमति शालू वर्मा पत्नी सर्वेश यादव निवासीगण ग्राम अधौली थाना सत्तरगंज सफदरगंज जिला बाराबंकी उत्तर प्रदेश

3. श्याम मोहन पुत्र राम करन निवासी ग्राम भिखारीपुर थाना रतनपुर सम्मनपुर अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश के द्वारा Clean Fretilizer Maritimg Man Power Service Consultancy Ajency के नाम से राज्य व केन्द्र सरकार के विभागो में स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर तथा सर्वेश यादव ने अपने स्वयं के राज्य सम्पत्ति विभाग उत्तर प्रदेश सचिवालय में अनुसचिव के पद पर होना बताकर तथा सम्पत्ति विभाग का अनुसचिव वाला परिचय पत्र व उत्तर प्रदेश सरकार का वाहन रजिस्ट्रेशन न0 UP32 EX 9777 दिखाकर वादी मुकदमा से अलग-अगल तारीखो मे 21 लाख 29 हजार 700 रुपये धोखाधडी से हड़प लेने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प पर मु0 FIR NO 248/22 U/S 419/420/467/468/471/504/506 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि० धीरज टम्टा के सुपुर्द की गयी।

उपरोक्त अभियोग मे अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में मंगलवार को थाना ट्राजिट कैम्प से उ0नि0 धीरज टम्टा, हे०कानि० अजय कुमार शाही के थाना गोमती नगर विस्तार जिला लखनऊ रवाना किया गया।

थाना गोमती नगर जिला लखनऊ से कानि0 अंकित कुमार को हमराह लेकर मुखबिर की सूचना पर ग्वाटी चौराहा से अभियुक्त श्याम मोहन पुत्र रामकरन निवासी ग्राम रतनपुर पोस्ट भिखारीपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता कान्तिपुरम 2/3 देवा रोड चिनहट मटियानी थाना चिनहट जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश को उसके जुर्म धारा 419/420/467/468/504/506/1208 IPC से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: खुल गया चार धाम यात्रा का पंजीकरण पोर्टल, पढ़े पूरी खबर

जिसके जामा तलाशी में पहने कपड़ों की जेब से एक पहचान पत्र सचिवालय प्रवेश पत्र जिसपर सर्वेश कुमार पद अनुसचिव कार्यालय राज्य सम्पत्ति विभाग उ०प्र० का बरामद हुआ अभियुक्त को समय से मा० न्यायालय पेश किया जायेगा। समय से मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा ।

बरामदा माल

एक पहचान पत्र सचिवालय प्रवेश पत्र अभियुक्त सर्वेश कुमार यादव

गिरफ्तार अभियुक्त

श्याम मोहन पुत्र रामकरन निवासी ग्राम रतनपुर पोस्ट भिखारीपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता कान्तिपुरम 2/3 देवा रोड चिनहट मटियानी थाना चिनहट जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News