Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड… चुनाव ड्यूटी में तैनात वाहन चालक की संदिग्ध हालत में मौत

मीनाक्षी
उत्तराखंड निकाय चुनाव में ड्यूटी पर तैनात वाहन चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वाहन चालक की सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिलने के बाद मौत हो गई।यह घटना पौड़ी के सर्किट हाउस के पास हुई, जहां चालक को स्थानीय लोगों ने बेहोश हालत में सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चालक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, चालक की मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना था।चालक की पहचान 32 वर्षीय नंदलाल उर्फ नंदू के रूप में हुई, जो पौड़ी के केवर्स गांव का निवासी था। नंदलाल की ड्यूटी निकाय चुनाव के दौरान एक लाइजनिंग अफसर के साथ लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार, वह सर्किट हाउस के पास अपना वाहन खड़ा कर रहा था, तभी अचानक अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ा।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। एसएसआई वेद प्रकाश ने बताया कि नंदलाल की मौत हृदयगति रुकने के कारण हुई है। इस दुखद घटना ने परिवार और इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- कार नहर में गिरने से चार की मौत, मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया गहरा दुख

More in Uncategorized

Trending News