Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

एमबीपीजी के लिटररी क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


हल्द्वानी। एमबीपीजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के लिटररी क्लब द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में तान्या मिश्रा, सुदर्शन उपाध्याय एवं प्रीति नेगी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे, जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में भानुप्रिया पाठक, हिमांशु बलुटिया एवं गुंजन पलड़िया ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। रचनात्मक लेखन के तहत निबंध प्रतियोगिता में सुदर्शन उपाध्याय, भावेश पाठक, शिवानी पौड़ी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह काव्य पाठ प्रतियोगिता में भावेश, अंकित उपाध्याय ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष हेमन्त कुमार शुक्ला ने बताया कि समस्त विजेताओं को उचित अवसर पर प्रमाण पत्र व पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। निर्णायक मंडल में प्रो भारती सिंघल, प्रो नीरू गुप्ता, डॉ नीरज रूवाली रहे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की डॉ नीलोफर अखतर ने किया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ महेश कुमार, डॉ कविता बिष्ट, डॉ कविता पंत, निर्मल, पीयूष व अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस मौके पर प्राचार्य बी आर पन्त ने कार्यक्रम के सफल संचालन पर अंग्रेजी विभाग के लिटररी क्लब की सराहना की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सारथी फाउंडेशन समिति ने नए सत्र के आगाज पर बच्चों को की स्टेशनरी वितरित
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News