Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आप ने बिजली दरों में बढ़ोत्तरी वअनियमितताओं के विरोध में किया प्रदर्शन

रानीखेत।आम आदमी पार्टी रानीखेत विधानसभा के कार्यकर्त्ताओं ने बढ़ती बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी व बिलों में की जा रही अनियमितताओं के विरोध में गांधी चौक में हल्ला बोल प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार बिजली के बिलो की कोई सीमा तय नहीं की गई है, जिसमें गरीब लोगों का बिल ज्यादा भेजा जा रहा है। जिससे बिजली के बिल आमजन की कमर तोड़ रहा है। आप कार्यकर्ताओं ने यहां चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार का विरोध किया।

प्रदर्शन में संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी ने कहा कि कोरोना काल के लाकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तराखंड राज्य रहा था। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मरीजों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है।
बेरोजगारी इतनी बड़ी है जिस कारण अनेकों युवा बेरोजगार हुए है। लेकिन भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बिजली, पानी, स्कूल के बच्चों की फीस आदि में कोई छूट नहीं दी गई। केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ महंगाई को बढ़ाती जा रही हैं, भाजपा सरकार सिर्फ बिजली, पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में बढ़ोतरी ही करती जा रही है। आज आम आदमी और देश के किसान कितने परेशान हैं, यह केंद्र व उत्तराखंड सरकार को नहीं दिख रहा है। भाजपा सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने में ही लगी हुई हैं। इन्हें जनता की कोई सुध ही नहीं है। प्रदर्शन में संस्थापक सदस्य जगदीश जोशी, आप नेता अतुल जोशी, संगठन मंत्री संजीव जोशी, सोशलमीडिया प्रभारी प्रशांत बिष्ट, एडवोकेट हिमांशु पांडे, भुवन फुलारा, उमेश बिष्ट, विशाल, नवीन, विजय, निखिल बिष्ट, चंदन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  क्वींस सीनियर सेकेंडरी के स्थापना दिवस पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

बलवन्त सिंह रावत, रानीखेत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News