Connect with us

Uncategorized

रफ्तार ने लील ली जिंदगी, खंभे से टकराई कार, पांच दोस्तों में चार की मौके पर ही मौत

तरनतारन: श्री गोइंदवाल साहिब में शुक्रवार शाम सात बजे के करीब गांव पंडोरी रण सिंह निवासी कार सवार चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई और एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के समय कार की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी। कार सवार पांचों दोस्त श्री गोइंदवाल साहिब स्थित थर्मल प्लांट देखने जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। चारों मृतकों का शनिवार को सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

120 की स्पीड में खंभे से टकराई
तरनतारन के गांव पंडोरी रण सिंह निवासी सिकंदर सिंह, जीवन सिंह, राजा सिंह व पड़ोसी गांव पंडोरी हसन निवासी गुरजीत सिंह गोपी पुराने दोस्त थे। चारों ने शुक्रवार को श्री गोइंदवाल साहिब स्थित थर्मल प्लांट देखने की योजना बनाई। शुक्रवार दोपहर बाद वरना कार नंबर डीएल 8 सीएए 5117 पर सवार होकर वे गांव से रवाना हुए। इनके साथ गांव पंडोरी रण सिंह निवासी जसपाल सिंह उर्फ जस्सी भी कार में सवार हो गया। गांव से करीब 36 किलोमीटर दूर अटारी-कपूरथला मार्ग स्थित कस्बा गोइंदवाल साहिब के समीप पहुंचते ही इनकी कार बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर वाले खंभे से जा टकराई।

पांच दोस्तों में चार की मौके पर ही मौत
हादसे के वक्त कार की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। हादसे में सिकंदर सिंह, जसपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह गांधी व जुगराज सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि जसपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे का पता चलते ही डीएसपी रविशेर सिंह मौके पर पहुंचे व कार को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें -  गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ रहें सब्जियों के दाम, नींबू के भाव देख आप भी चौक जाएंगे

एसएसपी अश्विनी कपूर ने बताया कि हादसे में मरने वाले चारों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उधर, तरनतारन के विधायक डा. कश्मीर सिंह सोहल, डीसी संदीप कुमार, एसडीएम सिमरनजीत सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News