Uncategorized
उत्तराखंड के भीमताल धारी में भारी बरसात होने से आया मलवा
रिपोर्ट भुवन ठठोला
भीमताल। लगातार हो रही बारिश से नौबन में तेज बरसात। सोमवार को हुई अत्यधिक बारिश से धारी ब्लॉक के ग्रामसभा देव नगर के नौबन में तेज बरसात के कारण जगह जगह मलवा आ गया। जिससे ग्रामीणों के घरों को खतरा बन गया।
जानकारी देते हुए विधायक ने बताया नौबन में बादल फटने से खीमानंद, नंदा बल्लभ, हरीश चंद्र, भैरव दत्त, कलावती देवी, पूरन चंद्र, आनंद बल्लभ, हिमांशु बृजवासी सहित अन्य परिवारों के मकानों को खतरा बन गया है। वहीं खेतों में मलबा आने से खेतों में लगाई हुई फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
जिसके चलते जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर ग्रामीणों के नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने को कहा साथ ही भीमताल, रामगढ़, धारी और ओखलकांडा ब्लॉक में बारिश से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे करने को कहा।







