स्वास्थ्य
सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी ) द्वारा ग्राम बेलबंदगोठ में लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर : भारी संख्या में ग्रामीण हुए लाभान्वित
बनबसा (चम्पावत ) 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशानुसार सीमा चौकी गड़ीगोठ ग्राम बेलबंदगोठ में डॉ बी. बी सिंह द्वितीय कमान अधिकारी ( चिकित्सा ) के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान लगभग 97 ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सीय सलाह दी गई वही ग्रामीणों का वायरल फीवर रोग, तीव्र रोग, दीर्घकालिक रोग व मौसमी रोगों जैसे तमाम रोगों का इलाज किया गया इस दौरान वर्तमान में चल रहे शरद ऋतु में सावधानियां बरतनें की सलाह के साथ उपाए भी बताये गए एवं ग्रामीणों को संतुलित आहार लेने व नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया गया
शिविर में ग्राम प्रधान राकेश चंद्र के साथ भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों नें निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ मिलने पर 57 बटालियन एस. एस. बी की पूरी टीम का आभार प्रकट किया जिसके बाद डॉ, बी. बी.सिंह द्वितीय कमान अधिकारी ( चिकित्सा )द्वारा ग्रामीणों का आपार सहयोग मिलने पर सभी का धन्यवाद किया गया और विश्वास दिलाया की भविष्य में इस प्रकार की चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए किया जाता रहेगा, इस दौरान कमलेश कुमार निरीक्षक SSB, सुनील कुमार यादव सहायक उप निरीक्षक, दिगंता मुख्य आरक्षी, आदि एस. एस.बी टीम एवं ग्रामीण मौजूद रहे