Connect with us

Uncategorized

ट्रैकिंग पर गए उत्तरकाशी पीडब्ल्यूडी में तैनात ऐई की मौत


उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है बीते रोज रविवार को समय लगभग 4.00 PM को अगोड़ा से डोडिताल ट्रैक पर जा रहे उत्तरकाशी लोक निर्माण विभाग में तैनात ऐई की हृदय घात के चलते मौत हो गई बताया जाता है कि दो लोग ट्रेकिंग के लिए गए थे लेकिन खराब मौसम के चलते लोक निर्माण विभाग में तैनात अधिकारी की तबीयत खराब हो गई। आ रही खबरों के अनुसार रेस्क्यू टीम जब उनको वापस ला रही थी जिनमें एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से आधे रास्ते में मृत्यु होनी बतायी गयी है मतृक व्यक्ति का नाम विरेन्द्र सिहं चौहान निवासी टिहरी गढ़वाल जो वर्तमान समय मे उत्तरकाशी में पीडब्ल्यूडी ( ऐ ई) के पद पर कार्यरत है तथा दूसरा व्यक्ति कांति नोटियाल जो की उत्तरकाशी मतली का रहने वाले है आज दिनांक 17/06/2024 को मांजी नेम तोक से मृत की डेड बॉडी उत्तरकाशी लाई जा रही है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: राजपुरा के जयदीप कश्यप का अग्निवीर में चयन, साधारण परिवार के बेटे ने किया बड़ा सपना पूरा

More in Uncategorized

Trending News