Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रंग महोत्सव में कोविड से बचाव की अपील

-सूर्य नमस्कार पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
टनकपुर। नमामि गंगे के रंग महोत्सव के तहत आज राजकीय महाविद्यालय में संगीत विभाग एवं नवयुग सूर्योदय सेवा समिति द्वारा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प आयोजन में देश विदेश के सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की। ऑनलाइन आयोजन के लिए संगीत एवं योग के कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का उदघाटन आइटीबीपी के सहायक सेनानायक बालकिशन, प्राचार्य प्रोफेसर एस के कटियार ने संयुक्त रूप से किया।

नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ पंकज उप्रेती ने नमामि गंगे कार्यक्रम श्रृंखला की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान आइटीबीपी के इंस्पेक्टर सौरभ दीक्षित ने कोविड-19 में इस प्रकार के आयोजनों को सराहना करते हुए सभी से सावधान रहने को कहा, आइटीबीपी के सज्जन सिंह ने योग की महत्ता पर विचार विमर्श किए। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के योगाचार्य डॉक्टर नवदीप ने सूर्य नमस्कार के वैज्ञानिक पक्ष को समझाने के साथ ही आसनों को करके दिखाया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर एस के कटियार ने योग क्रियाओं को खानपान से लेकर शोध पत्र प्रस्तुत करते हुए वर्तमान समय में सब को सतर्क रहने को कहा।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक मदन सिंह, आइटीबीपी के नेपाल सिंह, बलवीर सिंह सहित योग विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस आयोजन में ऑनलाइन प्रस्तुति के लिए दिल्ली सहित अन्य स्थानों के लोग भी जुड़े रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आग ने बड़ा दी मुसीबत, अब बजूनियां हल्दू के पास के जंगल धधके
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News