Connect with us

उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा: 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को स्वास्थ्य जांच अनिवार्य, ई स्वास्थ्य एप की हुई शुरुआत

चारधाम यात्रा को लेकर सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यात्रा पर आने वाले 50 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य की जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, विश फाउंडेशन और हंस फाउंडेशन ने ई-स्वास्थ्य धाम एप की शुरुआत की है। इस एप पर यात्र पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपना स्वास्थ्य डाटा अपलोड करना होता है।सोमवार को सचिवालय में स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग की बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कर रही है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी मेडिकल जानकारी यात्रा पंजीकरण के दौरान देने के लिए जागरूक किया जाए। यदि श्रद्धालुओं की ओर से सही मेडिकल हिस्ट्री रजिस्ट्रेशन के दौरान उपलब्ध कराई जाती है, तो इससे प्रशासन को किसी भी आपातकाल के दौरान चिकित्सा सहायता पहुंचाने में आसानी होगी। यात्रियों की मेडिकल हिस्ट्री की उपलब्धता से प्रशासन को भी अपने चिकित्सा संसाधनों के बेहतरीन प्रबंधन करने की सुविधा होगी।

यह भी पढ़ें -  दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्टोरेज गोदाम पर मारा छापा, 10 क्विंटल मिलावटी पनीर बरामद

More in उत्तराखण्ड

Trending News