Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नाबालिग द्वारा जन्मा गया बच्चा, बिना किसी कानूनी कार्यवाही के ले लिया गोद,मामला दर्ज

राजधानी देहरादून में एक नाबालिग के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है जिसके बाद यह मामला इसलिए तूल पकड़ता है क्योंकि बिना किसी कानूनी कार्रवाई के एक व्यक्ति के द्वारा इस बच्चे को गोद ले लिया जाए बता दें कि मामला देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र का है। यहां पर बिना कानूनी कार्रवाई के बच्चे को एक व्यक्ति ने गोद भी ले लिया। मामला जब प्रकाश में आया तो नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के चिकित्सक, बच्चे को गोद लेने वाले व्यक्ति और नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि क्षेत्र के एक अस्पताल में एक नाबालिग ने 19 मार्च को बेटे को जन्म दिया। इसके बाद बच्चे को एक व्यक्ति ने गोद भी ले लिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी।

यही नहीं बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट जारी कर माता-पिता के नाम की जगह उनका नाम डाला, जिन्होंने बच्चे को गोद लिया था।किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष की। जब जांच की गई तो मामले का पर्दाफाश हुआ। बचपन बचाओ आंदोलन के पदाधिकारी सुरेश उनियाल की तहरीर पर डा. मानवी, बच्चे को गोद लेने वाले व्यक्ति दीपक व किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले किशोर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।जिस गुपचुप तरीके से बच्चे को व्यक्ति ने गोद लिया है उससे यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि व्यक्ति ने पैसे देकर बच्चे को खरीदा है। इंस्पेक्टर गुसाईं ने बताया कि यह स्पष्ट है कि नवजात को गोद लेने के लिए कानूनी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस वायरस को लेकर किया अलर्ट, केरल में तेजी से फैल रहा यह वायरस

बच्चे की खरीद फरोख्त व अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच के बाद अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।सुरेश उनियाल ने बताया कि कहीं से बच्चा बेचे जाने की शिकायत मिली थी। जब इसकी जांच करवाई गई तो पता लगा कि अस्पताल ने बच्चे के जन्म संबंधी सूचना पुलिस को नहीं दी और जन्म सर्टिफिकेट में भी गड़बड़ी की है। नवजात को उसकी मां के पास रखा गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News