Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

सिटी व रोडवेज बस के पुनर्संचालन को लेकर ज्ञापन दिया

रानीखेत (संवाददाता)। नवगठित सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास से सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व में रानीखेत विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके दीपक करगेती ने शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर ज्ञापन दिया। जिसमें रोड़वेज बस सेवा जो पूर्व में अल्मोड़ा, कोसी, बिमौला, धारी , खूंट, धामस, नौला, सल्ला रौतेला वाया शीतलाखेत, चंपाखाली, देवलीखान कठपुड़िया, रानीखेत, ताड़ीखेत, सौनी, भतरौजखान, रामनगर होते हुऐ दिल्ली हेतु चलती थी व काफी लंबे समय से बन्द चली आ रही है। वर्तमान में इस मुख्य मार्ग से अनेकों ग्रामीण सड़कों (लिंक मोटर मार्ग) को भी जोड़ दिया गया है जिससे की यात्रियों की संख्या में भी अब कोई कमी नहीं आएगी । जिसको पुनः सुचारू करने की नितांत आवश्यकता है।

इसी प्रकार भिकियासैंण, भतरौजखान, रिची वाया बिल्लेख से होते हुऐ भुजान खैरना, भवाली, हल्द्वानी से दिल्ली हेतु भी रोडवेज बस सेवा प्रारम्भ करने हेतु ज्ञापन दिया है। रोडवेज बस के चौखुटिया, भिकियासैंण वाया बासोट, मछोड़, रामनगर से होते हुए देहरादून हेतु रोडवेज की मांग की गई।

दीपक करगेती ने ज्ञापन में अल्मोड़ा जिले के कुछ ब्लॉक तहसील को छोड़कर अन्य सभी ब्लॉक तहसील/न्याय पंचायत जिले से अत्यधिक दूरी पर स्थित हैं। जिसके कारण दूरस्थ ग्राम सभाओ में समाज कल्याण विभाग से संबंधित समस्याओं जैसे वृद्धा पैंशन, विधवा पैंशन, दिव्यांग पैंशन, शादी हेतु अनुदान राशि आदि के निदान में ग्रामीणों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं और ग्रामीणों को समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाने में ही हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  सीएम ने दिए निर्देश

दूरस्थ ग्रामीणों की इन समस्याओं को दूर करने हेतु परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया कि समाज कल्याण विभाग का विशेष शिविर समय समय पर न्याय पंचायत स्तर पर लगवाए जाएं। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक अल्मोड़ा कैलाश शर्मा उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News