Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्णागिरि आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को किए गए पुख्ता बंदोबस्त

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर। कोतवाली में आज पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने 31 दिसंबर एवं नव वर्ष को लेकर मां पूर्णागिरि धाम में होने वाले दो दिवसीय मेले को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया। मालूम हो कि मां पूर्णागिरि धाम में 31 दिसंबर एवं नववर्ष पर प्रदेश व अन्य प्रदेशों से मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए हजारों तीर्थयात्री पहुंचते हैं। जिसको लेकर के आज पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों के लिए यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा बताया कि मां पूर्णागिरि धाम में आयोजित होने वाले मेले को लेकर पुलिस द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उसी क्रम में मां पूर्णागिरि धाम पहुंच रहे लोगों को शारदा घाट में स्नान की व्यवस्था हेतु घाट में सुरक्षा व्यवस्था एवं स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त जल पुलिस, एसडीआरएफ, गोताखोर नियुक्त किए गए हैं। वहीं यातायात व्यवस्था हेतु पूर्णागिरि रोड में छोटी गाड़ियों के लिए भैरव मंदिर एवं ठुलीगढ़ में पार्किंग बनाई गई। बड़ी गाड़ियों के लिए बूम चौकी पर बने बैरियर तक, टनकपुर में रामलीला ग्राउंड, आरटीओ कार्यालय रोड तिराहे के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मां पूर्णागिरि दर्शन के बाद ब्रह्मदेव जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मस्जिद तिराहा शारदा बैराज रोड पर बड़ी तथा छोटी गाड़ियों की पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा मोटर साइकिल से आने वह जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग बैराज रोड के किनारे खाली स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु थाना पुलिस के अतिरिक्त जनपदों से नव वर्ष की ड्यूटी हेतु उप निरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल, होमगार्ड, पीआरडी, गोताखोर एवं जल पुलिस की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस नेता हरक की पुत्रवधु भाजपा में शामिल

नव वर्ष हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु फोर्स की तैनाती के अतिरिक्त नशाखोरी हुड़दंग करने वाले वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मां पूर्णागिरि धाम में मांस मदिरा एवं नशे का सेवन पर भी रोक लगाई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News