Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने किया रानीखेत एक्सप्रेस बंद करने का विरोध

हल्द्वानी। आमजन की सुविधा में संचालित काठगोदाम-रानीखेत एक्सप्रेस को एक दिसम्बर से बंद किये जाने का कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने विरोध किया है। दीपक ने विरोध करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार उद्योगपतियों व पूँजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है। इतिहास में कभी भी रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कोहरे के नाम पर बाधित नही हुआ। मगर अपने चहेते पूँजीपतियों की महंगी निजी ट्रेनों के मार्ग में रोढ़ा समझ सरकार ने आमजन की ट्रेनों को भी रोकने का काम कर दिया है।
दीपक ने कहा कि जो रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मण्डल की लाइफ लाइन( जीवन रेखा) है उसे कोहरे के नाम पर रद्द कर भाजपा सरकार ने प्रदेश के पर्यटन, रोजगार, तीर्थाटन, व्यवसाय को झटका देने का काम किया है। जिससे साफ हो गया कि भाजपा सरकार दिल्ली जैसे महानगरों में संचालित हो रही हमसफर जैसी प्राइवेट ट्रेनों जिनका किराया आम जन की पहुँच से परे है के रूट में रुकावट ना हो सके इसलिए आम जन की ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति ट्रेन सहित पैसेंजर को बंद कर अपने चहेतों को लाभ पहुँचाना चाहती है। उन्होंने कहा काठगोदाम-मुरादाबाद पेसेन्जर ट्रेन एवं काठगोदाम-काशीपुर-मुरादाबाद ट्रेनें जो कि काठगोदाम स्टेशन से संचालित होती थी, इन दोनों ट्रेनों का भी संचालन वर्तमान में आपदा के नाम पर बंद कर दिया गया है। चूँकि यह दोनों ट्रेनें आम लोगों के आवागमन का सबसे सुलभ माध्यम थी। अब यह दोनों ट्रेनें बंद होने से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पूर्णागिरि मेले में चंपावत पुलिस हुई सख्त 22 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही, एक वाहन सीज़
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News