Connect with us

Uncategorized

क्या आप जानते है बोतल को हिंदी में क्या कहते हैं? कहां से आया यह शब्द

हम लोग अक्सर बोतल शब्द का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते है बोतल शब्द हिंदी का शब्द नही है। फिर बोतल को हिंदी में क्या कहते है।सोशल मीडिया में यही सवाल पूछा गया। आइए जानते हैं कि आख‍िर बोतल का ह‍िन्‍दी में सही नाम क्‍या है?

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म कोरा पर अरव‍िन्‍द व्‍यास नाम के एक शख्‍स ने इसके बारे में बताया है। उन्‍होंने लिखा, बोतल शब्‍द पुर्तगाली भाषा के बोतेल्‍हो से आया है। यह चौदहवीं शताब्दी से प्रयोग में आया। ग‍िलास की तरह ही बोतल का चलन यूरोपीय सभ्‍यता के समय से शुरू माना जाता है। ग‍िलास की तरह बोतल भी कांच की बनती है। बोतल शब्द की रचना ग्रीक शब्‍द बौत्तिस के लैट‍िन रूप बुत्तीस से हुई है। दोनों शब्‍दों का अर्थ पात्र यानी बर्तन से माना गया है। भारत में बोतल शब्‍द बाटकी यानी कटोरी से मिलता जुलता है। अंग्रेजी का बॉटल शब्‍द भी इसी बाटकी से बना है.। इसे ह‍िन्‍दी में भी बोतल ही कहा जाता है। क्‍योंक‍ि इस शब्‍द को हूबहू अपना ल‍िया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News