Connect with us

कुमाऊँ

डा. अंकिता हैल्थ केयर फिजियोथैरेपी, स्लिमिंग एंड फिटनेस सेंटर की दूसरी ब्रांच खुली

हल्द्वानी। डा. अंकिता हैल्थ केयर फिजियोथैरेपी, स्लिमिंग एंड फिटनेस सेंटर की नई ब्रांच कालाढूंगी रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खुल गई है। यहां हैल्थ केयर फिजियोथेरेपी, स्लिमिंग, एड फिटनेस सेंटर आदि का बेहतरीन उपचार किया जाता है। हैल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ विगत दिवस विधायक सुमित हृद‌येश ने किया। क्लिनिक में सभी प्रकार की आधुनिक मशीनें जैसे एड्वीस लेजर थैरेपी, PEMP (लगनेटिक भैरेपी, cupping therapy, com Fression Therapy, Long Wave Theraton Therapy, combination (Beauty & skinTreatm therapie Beauty Hi Tech therapy. gmentation Wrinkles & time lines Gremoval of झाइयाँ, झारिभिप योगा, वजन घटाना, स्टीम, जैसी सुविधा उपलब्ध है। डॉ. अंकिता के कुशल नेतृत्व में यह सेंटर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

डां अंकिता ने बताया की सेंटर में एक्यू‌प्रेशर ट्रीटमेंट भी उपलब्ध रहेगा। स्लिमिंग में बॉडी टाइटनिंग, Slimmer (electrotherapy Vaccum Therapy, Body Machine), Cellulite DeepTherapy, की जायेगी। डां अंकिता चान्दना ने बताया सभी ट्रीटमेंट एडवांस तकनीकी के माध्यम से किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने पकड़े सवा लाख के 20 लठ्ठे चालक को पकड़ माल सहित विभाग नें वाहन किया जब्त
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News