Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

“अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन

भवाली(नैनीताल)। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा आज नैनीताल के भवाली नगर पालिका सभागार में स्वतंत्रता के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष में “अमृत महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भवाली नगर पालिका के अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो यह कार्यक्रम चलाया है उससे देश के लोगों को स्वतंत्रता की अधिक से अधिक जानकारी मिल पाएगी, जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने यह भी कहा आजाद भारत में हमें कर्तव्य का बोध भी होना चाहिए और अपने विकास कार्य की सुरक्षा का एहसास भी हम पर अधिक होना चाहिए।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए क्षेत्र पंचायत भीमताल के प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि आज जो स्थिति है वह परतंत्र भारत से बहुत अच्छी है और इसके लिए हमें स्वतंत्रता संग्राम में त्याग और बलिदान करने वाले पूर्वजों का आभार व्यक्त करना चाहिए ।
वही कार्यक्रम में वक्ता के रूप में बोलते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय की इतिहास की प्रोफेसर सावित्री खेड़ा जंतवाल ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस सिलसिले में उन्होंने गांधीजी की अल्मोड़ा यात्रा समेत अनेक उदाहरणों का विस्तार से वर्णन किया। नैनीताल के शिक्षक नवीन पांडे ने लोगों से स्वतंत्रता के मूल्यों को बनाए रखने की अपील की ।

इससे पूर्व सभा में अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने स्वतंत्रता संग्राम में हुए त्याग और बलिदान की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि हम सबको इस बात का ख्याल होना चाहिए कि हमने कितनी मुश्किल से आजादी पाई है।

यह भी पढ़ें -  सनसनीखेज:बहन की हत्या कर खुद भी लगाई फांसी

कार्यक्रम में विभाग के कलाकारों द्वारा स्वागत गीत गाया गया जबकि विभाग के पंजीकृत सांस्कृतिक दल कुमाऊं सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर भवाली क्षेत्र के तीन प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें स्वर्गीय देब सिंह भाकुनी ,स्वर्गीय नित्यानंद और स्वर्गीय पान सिंह नेगी है। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए । इस अवसर पर भवाली के स्कूली बच्चों ने भी एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

यू एस सिजवाली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News