Connect with us

उत्तराखण्ड

IPL मैचों में सट्टा खिलाते पांच कॉलेजों के छात्र गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। इन दिनों lPL का मैच शुरू हो चुका उसी के साथ ही सट्टेबाजी का कारोबार सट्टेबाजों ने शुरू कर दिया है।

आपको बता दें की प्रदेश में कई जगह ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है सट्टे के खेल का और मामला सामने आया है। आपको बता दें कि प्रदेश की राजधानी में मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पांच आरोपियों (काँलेज के छात्र ) को देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनके के कब्जे से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का ) बरामद कॉलेज के छात्र अवैध रुप से शराब की स्पलाई करते थे।

बता दें कि पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने तथा नशीले एवं मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। गठित पुलिस टीम को दिनांक 24/04/23 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्रो द्वारा आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है।

उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घर पर दबिश दी गयी तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त 1- आदित्य अमन 2- प्रणव कुमार 3-आमिर कुमार 4- सत्यम 5- हर्ष कुमार आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल बैंक की नवीनीकृत शाखा का भव्य उद्घाटन

मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उक्त आरोपियों के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में से 02 यू0आई0टी0 प्रेमनगर तथा 02 जे0बी0आई0टी0 सहसपुर के छात्र है। बता दें की इनके विरुद्ध थाना कैन्ट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

वहीं आपको बता दें की पुलिस पूछताछ में आरोपी आदित्य अमन द्वारा बताया गया कि वे सभी मूलरुप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले है तथा देहरादून में रह कर अलग – अलग काँलेजो से पढाई कर रहे है । अपने महंगे शोको को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा खिलाते है तथा हरियाणा व चण्डीगढ से सस्ते दामो में शराब लाकर कॉलेज के छात्रो को बेचते है, जिससे हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News