Connect with us

उत्तराखण्ड

गाँधी चौक रानीखेत में 9 वें दिन भी जारी रहा आज़ादी हेतु धरना प्रदर्शन

रानीखेत। सिविल एरिया को रानीखेत छावनी से आज़ादी हेतु धरना प्रदर्शन गाँधी चौक रानीखेत में नवें दिन भी जारी रहा। जिसमें सभी वक्ताओं ने एक आवाज़ में रानीखेत के सिविल क्षेत्र को रानीखेत-चिलियानौला नगरपालिका में सम्मलित करने की मांग का पुरजोर समर्थन किया तथा उक्त मांग को अपना अधिकार मानते हुए आंदोलन को आगे आने वाले समय में और भी तेज़ करने की बात कही। आज आगे की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें। आज के०एम०ओ०यू० स्टेशन में नारेबाज़ी कर लोगों को जागरूक किया गया।

धरने में नेहा माहरा, गिरीश भगत, दीप भगत, टैक्सी यूनियन कुमाऊं अध्यक्ष शंकर ठाकुर, मनीष चौधरी, हर्षवर्धन पंत, अशोक पंत, मोहन नेगी, कैलाश पांडेय, संजीव कुमार, हरीश अग्रवाल, डॉ० सी०सी० पंत, जयंत रौतेला, संदीप गोयल, अखिल माहेश्वरी, सोनू सिद्दीकी, रामेश्वर गोयल, किशन पपनै, किरण लाल साह, डी०सी० साह, अनिल वर्मा, हरीश चंद्र पांडेय, संदीप गोयल, हरीश कुमार अग्रवाल, दीपक गर्ग, भुवन पांडेय, दीपक अग्रवाल, रक़ीब क़ुरैशी, चंद्रशेखर गुरुरानी, लक्ष्मी दत्त पांडेय, दीपक साह, आर०पी० जोशी, कुंदन लाल, सहित व्यापार मंडल पदाधिकारीगण, छावनी परिषद के निवर्तमान सभासद, होटल एसोसिएशन, छात्र संघ सहित राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों सहित व्यापारियों और सहभागिता करी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पेयजल समस्या के सम्बन्ध में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News