Connect with us

Uncategorized

HEAT WAVE IN UTTARAKHAND : उत्तराखंड में परेशान करेगी गर्मी, देहरादून समेत इन जिलों के लिए जारी किया हीट वेव का अलर्ट


उत्तराखंड में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बीते शुक्रवार को राजधानी देहरादून के तापमान ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गर्मी से लोग इतने बेहाल हैं कि शहरों की सड़कों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 18 मई को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलेगी। जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हलकी बारिश होने के आसार हैं।

गर्मी ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड
बीते दिन के मौसम में नजर डालें तो बीते शुक्रवार को राजधानी देहरादून ने सात साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दून का अधिकतम तामपान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया। बताते चलें इससे पहले सात साल पहले 2017 में इस दिन अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। मौसम वैज्ञानिको की माने तो आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा परेशान कर सकती है

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने किया दो चरस तस्करों को गिरफ्तार

More in Uncategorized

Trending News