Uncategorized
हल्द्वानी में ‘एक वृक्ष मां के नाम’ अभियान के तहत व्यापक वृक्षारोपण, सांसद अजय भट्ट ने की पहल

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हल्द्वानी शहर में व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान “एक वृक्ष मां के नाम” के अंतर्गत चलाया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक रूप से पेड़ों को परिवार से जोड़ना है।सांसद अजय भट्ट ने कहा, “आज पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ‘एक वृक्ष मां के नाम’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि मां के प्रति सम्मान और धरती के प्रति कर्तव्य का प्रतीक है।”उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने हमें यह सिखाया है कि ऑक्सीजन का क्या महत्व है। जब पेड़ ही नहीं होंगे, तो जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी नहीं मिलेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।

