Connect with us

दिल्ली

होटल मालिक की आत्महत्या मामले में, जुड़ा उत्तराखंड आईपीएस अफसर का नाम

नई दिल्ली। दिल्ली में होटल मालिक की आत्महत्या से उत्तराखंडके एक आईपीएस अधिकारी का नाम जुड़ा है। इससे महकमे में खलबली मच गई है। हर ओर चर्चा का माहौल गर्म है। पुलिस मुख्यालय दिल्ली पुलिस को पत्र भेज रहा है। पुलिस इस आईपीएस अधिकारी का नाम उजागर करना चाहती है ताकि उसके खिलाफ यहां भी जांच कराई जा सके। 22 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल गांव के सामने एक मकान होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी।

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें पार्टनरशिप के विवाद का जिक्र था। लिखा था कि इस होटल में उत्तराखंड के आईपीएस का हिस्सा है। वह अपने हिस्से की रकम मांग रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट सील कर दिया था। अब उत्तराखंड कैडर के इस अधिकारी की चर्चा सरकारी महकमे से लेकर शासन तक में आम हो गई हैं।

इस मामले में एडीजी कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रवक्ता वी मुरूगेशन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक संपर्क नहीं किया है। अब दिल्ली पुलिस को एक पत्र भेजा जा रहा है। दिल्ली पुलिस को अधिकारी का नाम उजागर करना चाहिए।

एडीजी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच भी की जाएगी। आईपीएस अधिकारी की बात सामने आते ही लोग अपने-अपने हिसाब से नामों की चर्चा करने लगे हैं। कोई किसी पुराने विवाद से जोड़कर नाम बता रहा है तो कुछ अलग-अलग गुटों का नाम बता रहे हैं। हालांकि, स्थिति दिल्ली पुलिस के जवाब के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in दिल्ली

Trending News