Connect with us

दिल्ली

जनसंख्या के मामले में भारत बना नंबर वन, चीन को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: जनसंख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

एक साल में भारत की जनसंख्या 1.56 फीसदी तक बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार अब भारत की आबादी 142.86 करोड़ हो गई है जबकि 142.57 करोड़ के साथ चीन दूसरे नंबर पर खिसक गया है।

यूएन की रिपोर्ट के अनुसार एक साल में भारत की जनसंख्या 1.56 फीसदी बढ़ी है।जनसंख्या कोष की रिपोर्ट का शीर्षक ‘अब अरब जिंदगियां, अनंत संभावनाएं’ है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 25 प्रतिशत आबादी 0 से 14 साल के बीच है। इसके अलावा 18 फीसदी लोग 10 से 19 की उम्र के हैं। 10 से 24 साल तक के लोगों की संख्या 26 प्रतिशत है। वहीं 15 से 64 साल तक के लोगों की संख्या 68 प्रतिशत है और 65 से ऊपर के 7 प्रतिशत लोग हैं।

चीन की बात करें तो 0 से 14 साल के बीच 17 प्रतिशत, 10 से 19 के बीच 12 प्रतिशत, 10 से 24 साल 18 प्रतिशत, 15 से 64 साल 69 प्रतिशत और 65 से ऊपर के लोगों की संख्या 14 प्रतिशत है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हत्या का खुलासा : पत्नी की हत्या कर दो बच्चियों के साथ फरार हुआ पति, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

More in दिल्ली

Trending News