Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

शिक्षा

ऑनलाइन पढ़ाई में बढ़ रही छात्र-छत्राओं की रुचि:-प्रभात पंत

टनकपुर/खटीमा। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रभात पंत टनकपुर के रहने वाले हैं। विगत कई वर्षों से वह खटीमा स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में भौतिक विज्ञान पढ़ाते आ रहे हैं। श्री पंत वर्तमान कोविड महामारी के चलते इस बार भी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन ही पढ़ा रहे हैं। बीते वर्ष भी कोविड के कारण उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाया था।
भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्री पंत ने बताया कोरोना वैश्विक महामारी की स्थिति को देखते हुए अभी ऑनलाइन क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी इतनी जल्दी इस वैश्विक महामारी कोरोना से निजात मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।श्री पंत का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाओं को संचालित करने में सभी शिक्षक परिवार व विद्यालय प्रबंधन का विशेष सहयोग मिल रहा है।

उन्होंने कहा सभी मासिक अर्धवार्षिक तथा वार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन कराई गई है और विद्यार्थियों की हाईस्कूल की परीक्षा को कराने के लिए अभी विद्यालय प्रबंधन विचार विमर्श कर रहा है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट की परीक्षा जून में होगी। विद्यालय प्रबंधन इस परिस्थिति में डिजिटल संसाधनों का प्रयोग कर छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहा है, ताकि छात्र छात्राओं ने साल भर जो मेहनत की है वह बर्बाद ना हो,डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करने में छात्र-छात्राएं भरपूर रुचि ले रहे हैं,और छात्र छात्राओं को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराया जाना और भी अच्छा मनोरंजक हो रहा है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है सभी छात्र-छात्रायें ऑनलाइन पढ़ कर शत प्रतिशत अंक प्राप्त करें। श्री पंत ने कहा ऑनलाइन पढ़ाई में सभी छात्र छात्राएं अपनी समस्याओं को हल कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के विषय पर प्रभात पंत ने कहा सभी लोग सैनिटाइजर का यूज़ करें,मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाकर रखें ।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  इंस्पिरेशन स्कूल के विद्यार्थियों का जे0ई0ई0 मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन
Continue Reading
You may also like...

More in शिक्षा

Trending News