Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड जम्मू कश्मीर में गढ़वाल राइफल के जेसीओ का बलिदान, परिवार में मातम

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान अठुरवाला निवासी 42 वर्षीय हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह बिष्ट बलिदान हो गए। वह मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के निवासी थी। जो कि वर्तमान में पिछले सात साल से अठुरवाला में रह रहे थे।बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर सेवा के अधिकारियों द्वारा बलिदान के परिजनों को सूचना दी गई कि सत्ये सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए। आज शाम देहरादून एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने की संभावनाएं हैं।उनके परिवार में उनकी पत्नी संगीता (42) पुत्री स्वाति बिष्ट, महक बिष्ट और पुत्र अयान बिष्ट हैं। बलिदानी के परिवार में दो बहन और एक भाई है। अंतिम संस्कार कल ऋषिकेश में किया जाएगा।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  गौला नदी में बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की

More in उत्तराखण्ड

Trending News