Connect with us

Uncategorized

केदारनाथ यात्रा फिर शुरू, जंगलचट्टी में मलबा गिरने से बाधित हुआ था मार्ग




जंगलचट्टी के पास लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गधेरे में अचानक मलबा और पत्थरों के आने से केदारनाथ धाम को जाने वाला पैदल मार्ग 15 जून को बाधित हो गया था. सुरक्षा की दृष्टि से यात्रा को कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से स्थगित किया गया था. सोमवार को एक बार फिर सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाली पैदल यात्रा का संचालन शुरू हो गया है.


प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के माध्यम से यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे व पत्थरों को हटाने तथा मार्ग को सुचारू करने का कार्य कार्यदायी संस्थाओं के स्तर पर कल देर शाम तत्परता के साथ किया. सोमवार सुबह मौसम अनुकूल होने पर जिले में केदारनाथ धाम यात्रा को सुचारू करने के लिए मार्ग को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है. जिसके बाद केदारनाथ धाम यात्रा दोबारा सामान्य रूप से संचालित हो रही है.


आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना को देखते हुए आज येलो अलर्ट जारी किया है. अचानक भारी बारिश के कारण पैदल मार्ग पर भूस्खलन या ऊपर पहाड़ी से पत्थर या मलबा गिरने की आशंका है. प्रशासन ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही अपनी यात्रा पर आएं

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आपातकाल की 50वीं बरसी : सीएम धामी ने किया मधुकांत प्रेमी की पत्नी को सम्मानित

More in Uncategorized

Trending News