Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन,रेनू नेगी को मिला उपाध्यक्ष पद

मध्य प्रदेश के सिंधु भवन जिला बालाघाट में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में लगभग 17प्रदेशों‌ की आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उत्तराखंड राज्य का आशा फैसिलेटटर कार्यकर्ता संगठन की श्रीमती रेनू नेगी व प्रदेश महामंत्री, श्रीमती ममतेश प्रदेश मंत्री,संगीता चौहान, जिला मंत्री, कुसुम चौहान तथा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष,किरन चंदोला, जिला मंत्री, संजू रावत, जिला अध्यक्ष,अंजू चौहान, बबीता देवी, सरस्वती रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदि आशा फैसिलेटरो ने भाग लिया। सभी प्रदेशों की आशा कार्यकर्ताओं ने आशा को 18 हजार रुपये प्रतिमाह व आशा फैसिलेटरो को 24 हजार रपये प्रतिमाह, तथा बी.टी.टी.कोआडिनेटर को30 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाने की मांग रखी। इस दौरान EPFकी कटौती, ESI के दायरे में लाने को भी कहा गया। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्बारा इन मातृशक्ति को जो धनराशि दी जा रही है व छुटपुट करके दी जाती है।

अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के महिलाओं का कहना है जो भी धन राशि व या प्रोत्साहन राशि या अन्य राशि सरकार के द्धारा हमें मिलती है व भी टुकड़ों में मिलती है, जिससे हमको अपने दिनचर्या चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान खीमा देवी, पुष्पा देवी, मुन्नी टम्टा, रमा सुपियाल, माया नेगी, ममता जीना, हेमा भट्ट, गंगा देवी उपस्थित रही।

बता दें उत्तराखंड राज्य की आशा कार्यकर्ताओं तथा आशा फैसिलिटेटरो ने रेनू नेगी के नेतृत्व में लगातार उत्तराखंड राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक संघर्ष किया। परिणामस्वरूप रेनू नेगी को आशा कर्मचारी महासंघ का उपाध्यक्ष पद मिला है। अल्मोड़ा,नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले की आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो ने रेनू नेगी को अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष बनने पर खुशी जताई।उत्तराखंड से हमेशा रेनू नेगी ने अपनी लोकप्रियता व जागरूकता के साथ आशा एवं आशा फैसिलिटेटरो के लिए शासन प्रशासन को अवगत कराने में अपनी भूमिका अदा की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ धाम में वीआईपी व्यवस्था पर हंगामा, विरोध में उतरे पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों के साथ ही स्थानीय लोग
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News