Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

राष्ट्रीय

अब 18+ वैक्सीन के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन करें घर बैठे

देशभर में एक मई से कोरोना टीकाकरण का अगला चरण शुरू होने जा रहा है इसी शनिवार से 18 साल से 44 साल के लोग भी कोरोना का टीका लगवाने के पात्र होंगे, इससे पहले 45 साल से ऊपर के लोग ही टीका लगवा सकते थे। 18 से 44 की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।सरकार ने साफ किया है कि इन लोगों को वॉक-इन यानी सीधा टीका केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा नहीं मिलेगी। बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही मान्य किया गया है।

क्या है प्रोसेस?
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 18-44 साल के लोग आज से कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। Cowin ऐप पर या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस ऐप या वेबसाइट पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा। मोबाइल नंबर पर डालने पर आपको एक OTP दिया जाएगा. इस OTP को वैरिफाई कराना होगा।इसके बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे।यहां पर आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी। फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सिलेक्ट कर सकते हैं, इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप पसंदीदा वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकते हैं। यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी। इसी तरह से आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ट्रेन की बोगी में ब्लास्ट, आरपीएफ जवान की मौत
Continue Reading
You may also like...

More in राष्ट्रीय

Trending News