Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

1 सितम्बर 1994 का वह काला दिन राज्य आंदोलनकारी भूल नही सकते

1994 के बाद उत्तराखंड आन्दोलन में जबरदस्त जनउभार देखने को मिला. 1 सितंबर 1994 को खटीमा में करीब दस हजार से ज्यादा लोगों ने एक जुलूस निकाला. जुलूस में पूर्व सैनिक, छात्र, और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल थे. जूलूस दो बार थाने के सामने से गुजर चुका था. दूसरी बार में जब जुलूस का अगला हिस्सा तहसील तक ओर पिछला हिस्सा थाने से गुजरा रहा था तभी थाने से जुलूस पर पत्थरबाजी की गयी.
इसके बाद बिना चेतावनी के 11 बजकर 20 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक पुलिस गोलीबारी करती रही. पूरे डेढ़ घंटे तक पुलिस रुक-रुक कर गोली चलाती रही. पुलिस ने तहसील में लगे वकीलों के टेबल आग के हवाले कर दिये. खटीमा गोलीकांड में 8 लोग शहीद हुए और सैकड़ो घायल. पुलिस ने तहसील में खड़े ऐसे निर्दोषों पर भी गोली चला दी जो अपने काम से तहसील में आये थे. घटना के कई दिन बाद तक खटीमा, हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा रहा और पुलिस जिसे मर्जी घरों से उठाती रही.
पुलिस ने अपने काम को सही ठहराने के लिए तर्क दिया कि पहले आन्दोलनकारियों की ओर से गोली चलाने के कारण उन्हें जवाबी कारवाई करनी पड़ी. अपने तर्क को मजबूती देने के लिए पुलिस ने महिलाओं द्वारा कमर में दरांती का खूँसा जाना और पूर्व सैनिकों का लाइसेंस वाली बंदूक का अपने पास रखे होने का बहाना दिया. आज भी महिलाओं की दरांती और पूर्व सैनिकों की लाइसेंस वाली बंदूक को खटीमा गोलीकांड में गोली चलाने के कारण के रूप में पुलिस गिनाया करती है. खटीमा गोलीकांड में एक भी पुलिस वाले के शरीर में न तो किसी गोली के निशान मिले ना ही दरांती के खरोंच।
वास्तव में सरकार द्वारा यह आंदोलन में शामिल लोगों को आतंकित कर उनका मनोबल तोड़ने की यह पहली कोशिश थी.
खटीमा गोलीकांड में ‘बसन्ती चंद’ को दोनों पाँवों में गोली लगी थी.
उत्तराखंड के इतिहास में काला दिन है 1 सितम्बर।
कुर्वानी देकर हासिल की गई राज्य आज भी अपने लोगो के सपने को साकार नही कर सका। हज़ारों, लाखों आँखें आज भी अपनो के मारे जाने घायल हो जाने की याद में नाम है , गमगीन है। हुक्कामरणो को जनता से छल करने के बजाय उनके आंखों को विकास से पोछने का काम प्राथमिकता से करना चाहिए। तभी लोगो को अपने राज्य होने का एहसास होगा।

प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल
(लेखक समसामयिक घटनाओं,विषयों पर स्वतंत्र लेखन एवं राज्य आंदोलनकारी रह चुकें है)

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैनीताल : जंगल में आग लगाने वाले युवक को किया गिरफ्तार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News