Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

मूल श्रोत तक पहुंचे पेयजल संकट से परेशान गिरगांव के लोग

मुनस्यारी। कुछ दिन पहले पानी की गंभीर समस्या को लेकर सीएम पोर्टल में शिकायत की गई इसके बाद ही विभाग की आंख खुली, फिर अपने विभाग के कर्मचारियों को निरीक्षण के लिए भेजा गया। गिरगांव प्रधान के दिशा निर्देश में ग्रामीण युवा व विभाग के कर्मचारियों के साथ पानी के मूल श्रोत तक पहुँचे।
निरीक्षण के उपरांत पाया गया की पेयजल संबंधित पाइपलाइन बाहर ही जोड़े गये और मूल श्रोत को जिओ पाइपलाइन से जोडा गया।
जिला योजना के अंतर्गत अनुमानित लागत 29.01 लाख की राशि से रिपेयरिंग हेतु 15 स्टेमपोस्ट सहित ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मुहैया कराना था, परंतु दुर्भाग्य बस 2 सालों से यह कार्य पुर्ण नही हो पाया।
विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि यह काम जल्दी पूरा कर दिया जाएगा तथा जहा मानक के अनुसार कार्य नही हुआ उसे जल्द ठीक कराया जाऐगा। धीबलून के जो भी परिवार इस योजना से छूट रहे उन्हें भी स्वच्छ पानी मुहैया कराने की बात की गई है।

ग्रामीणों के अगुवाई में विभाग के कर्मचारियों को बताया गया कि पानी के इस मूल श्रोत में लाखों रूपये लगाने के बाबजूद भी लागातार पानी नही मिल पा रहा है। वर्षात के दिनो निकलने वाले श्रोत से अभी तो जलपूर्ती कर रहे है परंतु कुछ दिन बाद बर्षात समाप्त होते ही वह भी सूख जाता है, जिससे पानी का संकट गहरा जाता है। ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों से आग्रह किया की इसे जल्द ठीक करा दिया जाए वरना आगे कार्यवाही की जाऐगी। पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की, वहां मौजूद विभाग के कर्मचारियों के अलावा गाँव के प्रधान, उपप्रधान, सुंदर कोरंगा, बहादुर दुबडिया, गोबिंद, तारा बृजवाल, रमेश, महेश, भुपेन्द्र, हयात, गंगा, मनोज, तीर्थराज, आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -  पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की रुद्रपुर महानगर इकाई का गठन,मंडल अध्यक्ष,बत्रा बने महामंत्री

तीर्थराज सिंह मेहता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News