Connect with us

उत्तराखण्ड

आबादी वाले क्षेत्र में दिखा बाघ, लोग दहशत में, देखिए पूरी वीडियो

रिपोर्टर – भुवन सिंह ठठोला, भीमताल।नोकुचियाताल के शिलौटी पंत मे आज आबादी क्षेत्र मे बाघ दिखाई दिया चहल कदमी करता हुआ। बाघ लोगों ने इसकी वीडियो अपने मोबाइल में कैद की। जहां लोग बाघ को देखते ही दहशत में आ गए हैं चुनोतिया गांव में बाघ देखा गया था आशंका जताई जा रही है। चुनौतिया गाँव में बाघ या तेंदुए ने एक महिला को बुरी तरह से घायल किया था। नैनीताल के भीमताल नौकुचिया ताल के शिलौटी पंत में आबादी के पास दिखाई दिया बाघ।

इस क्षेत्र में अभी तक दो महिलाओं पर जानवर का हमला हो चुका है। अभी 20 दिन पहले ही शाम के समय टाइगर द्वारा घर के आंगन के पास ही कार्यकर रही महिला पर हमला कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया।

इसके साथ ही दूसरी घटना एक सप्ताह पहले हुई उसमें भी महिला को हायर सेंटर भेजा गया था वन विभाग द्वारा यहां पर पिंजरा लगा दिया गया है। साथ ही रात के समय भी वन विभाग द्वारा गस्त लगाई गई है कैमरा ट्रैक के जरिए टाइगर की मूवमेंट भी देखी जा रही है। किस क्षेत्र में बाघिन के साथ दो बच्चे भी दिखाई दिए थे लेकिन इस क्षेत्र के लोग जानवर के आतंक से डरे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रामनगर रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस पलटी

More in उत्तराखण्ड

Trending News