Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तर प्रदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर का शिलान्यास, अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर में बाबा साहेब की 25 फीट मूर्ति होगी स्थापित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भीमराव अम्बेडकर के स्मारक का शिलान्यास करने जा रहे हैं। योगी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। माना जा रहा है सरकार की नजर दलित वोट पर भी है। दलित वोटों को साधने के लिए योगी सरकार ने लखनऊ में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर स्मारक बनवाने का फैसला लिया है। बता दें कि शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अभी यूपी के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति सुबह 11 बजे विधानसभा के ठीक सामने स्थित लोकभवन सभागार में इसका शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगे। भीमराव अंबेडकर के नाम पर बनने वाले स्मारक का नाम अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर दिया जाएगा। अंबेडकर सांस्कृतिक सेंटर में बाबा साहेब की 25 फीट की मूर्ति स्थापित की जाएगी। स्मारक में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस स्मारक में 750 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी और म्यूजियम भी बनाया जाएगा।

पांच दिवसीय यूपी दौरे पर हैं राष्ट्रपति
उत्तर प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रपति 25 जून को प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस ट्रेन से कानपुर पहुंचे थे. कानपुर के बाद वो दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. राष्ट्रपति पिछले तीन दिन तक कानपुर में थे जहां कई गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिष्ठित लोगों से मिलने के अलावा उन्होंने रविवार को कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख का भी दौरा किया और अपने पुराने परिचितों से बातचीत की. आज शाम साढ़े छह बजे वह लखनऊ हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तर प्रदेश

Trending News