Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बनबसा में हुई चोरी का खुलासा, माल सहित दो गिरफ्तार

बनबसा। चंपावत जिले के बनबसा में विगत 7 मार्च 2022 को प्रवीण कुमार गर्ग पुत्र सुभाष चंद्र निवासी NHPC कलौनी बनबसा ने बनबसा थाने में आकर चोरी की सूचना दी कि अज्ञात चोरो के द्वारा मेरे घर क्वाटर नं-डी-23 मे पीछे के रास्ते से घुसकर अलमारी के लॉकर मे रखे सोना व चांदी के जेवरात चोरी कर लिऐ है।
उक्त सूचना पर थाना बनबसा में मु.अ.स. 27/2022 अन्तर्गत धारा 380 भा.द.वि.पंजीकृत किया गया तथा घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के दिशा निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सदिग्धो से पूछताछ, सुरागरसी-पतारसी करते हुए, सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 13 मार्च 2022 को दो अभियुक्तों सचिन कुमार उर्फ चीनी पुत्र छेटे लाल,निवासी एफ ब्लाक NHPC कलौनी बनबसा तथा दीपक कुमार पुत्र राम पाल,निवासी ग्राम फागपुर बनबसा को चुराये गये आभूषणो व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में पूछताछ उक्त अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि उक्त दोनो ही अभियुक्त आपस मे मित्र है और अक्सर NHPC कलौनी के वृदावन पार्क मे बैठकर शराब का सेवन करते है । उक्त दोनो अभियुक्त वादी मुकदमा प्रवीण गर्ग से भी भली-भांति परिचित है। अभियुक्त सचिन कुमार उर्फ चीनी के घर का रास्ता प्रवीण गर्ग के घर से होते हुऐ जाता है। अतः प्रवीण गर्ग के घर से सपरिवार बाहर छुट्टी पर जाने की जानकारी सचिन को थी । दोनों अभियुक्त 2 मार्च 2022 की देर रात प्रवीण गर्ग के घर के ठीक पीछे स्थित वृंदावन गार्डन NHPC मे शराब पी रहे थे और साथ साथ योजनावध्द तरीके से पेचकस व प्लास की सहायता से वादी मुकदमा के घर की जाली व दरवाजा काटकर घर के अन्दर प्रवेश कर बेडरूम मे रखी अलमारी का लॉकर तोड़ कर सोने चांदी के जेवर और सोनी कम्पनी का हेण्डी कैमरा व मन्दिर मे रखी लड्डू गोपाल की मूर्तियां व लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां व चांदी के सिक्के कुल कीमत लगभग एक लाख अस्सी हजार रूपये की कीमत के चोरी कर लिए और पकड़े जाने के डर से चोरी किए गए माल को आपस मे बांटकर अभियुक्त सचिन कुमार के घर के पीछे खाली प्लाट मे मीट्टी के नीचे दबाकर रख दिया था। जिसे वे बेचने के फिराक मे थे।

पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों से बरामद किया गया कुल सामान इस प्रकार है:-
1-सचिन कुमार के कब्जे से 04 नग नजरिये सफेद धातु के,08 नग पायल सफेद धातु ,सिक्के 03 नग सफेद धातु,अगूठीं पीली धातु 01 नग,07 नग बिछुऐ सफेद धातु, 01 नग पीली धातु मंगलसूत्र पेन्डलयुक्त, लड्डू गोपाल की एक बड़ी मूर्ति पीली धातु मय नीली लाल नग युक्त बांसुरी,लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति पीली धातु 01 नग, कानो मे पहने जाने वाली पीली धातु के सुई धागे 02 नग, कान के दो टॉप्स पीली धातु,आलानकब एक प्लास व पेचकस बरामद किया गया है।
02- अभियुक्त दीपक कुमार रत्नाकर के कब्जे से 04 नग नजरिये सफेद धातु के,08 नग पायल सफेद धातु, सिक्के 04 नग सफेद धातु,अगूठीं पीली धातु 01 नग,07 नग बिछुऐ सफेद धातु,01नग पीली धातु हार पेन्डलयुक्त,लक्ष्मी की सफेद धातु की मूर्ति 01 नग,गणेश जी की सफेद धातु की मूर्ति 01 नग, कानो मे पहने जाने वाली पीली धातु के सुई धागे 02 नग, पीली धातु की नाक की छोटी नथ 01 नग ,एक हेन्डी कैमरा SONY कम्पनी 7.2 मेगापिक्सल बरामद किया गया है।
पुलिस टीम में:-
1-लक्ष्मण सिंह जगवाण थानाध्यक्ष थाना बनबसा
2-हेमन्त सिह कठैत प्रभारी चौकी शारदा बैराज
3- कॉन्स्टेबल 58 संजय शर्मा चौकी शारदा बैराज
4- कांस्टेबल विनोद यादव चौकी शारदा बैराज
5- कांस्टेबल 01 अनिल कुमार चौकी शारदा बैराज
6- कांस्टेबल 251 नौशाद अहमद थाना बनबसा
7- कांस्टेबल 21 मुस्तफा अंसारी चौकी शारदा बैराज
8- कांस्टेबल निरीक्षक विनोद जोशी सर्विलांस सैल चम्पावत

यह भी पढ़ें -  सीबीएसई 12वीं में क्वींस सीनियर सेकडरी स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन


संवादाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News