Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

चट्टान टूटने से भराड़ी गाड़ में बनी झील,गांवो को खतरा

पिथौरागढ़ /मुनस्यारी/बंगापानी। लगातार हो रही बारिश की वजह से मुनस्यारी के मालूपाती में चट्टान दरकने से भराड़ी गाड़ में बड़ी झील बन गई है। अगर झील टूटी तो तीन से चार गांवों को खतरा पैदा हो सकता है। जिले में भारी बारिश की वजह से आए मलबे के कारण 10 सड़कें बंद चल रही हैं। शुक्रवार रात बंद रही जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क को बीआरओ ने मशीन किराए पर लेकर खुलवाया। पैदल रास्ता बहने से जिले के अंतिम गांव नामिक अलग-थलग पड़ गया है।

भारी बारिश के कारण मुनस्यारी के ग्राम पंचायत हरकोट में 11:30 बजे मालूपाती के पास चट्टान टूटकर भराड़ी गाड़ में गिर गई। इस कारण यहां झील बन गई है। भराड़ी गाड़ का पानी ज्यादा देर रुकने और बारिश होने से यहां खतरा हो गया है। अगर ये झील टूटी तो रूमालखेत, मल्ल और तल्ला भदेली को काफी नुकसान हो सकता है। झील बनने की जानकारी के बाद राजस्व टीम मौके लिए रवाना हेा गई है। गौरतलब हैं मालूपाती, मल्ला तल्ला भदेली आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आते है। यहां लगातार जमीन दरक रही है। और खतरा बना हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सपा के गढ़ को मथेंगे BJP के दिग्गज नेता, मजबूत किले ढहाने की कोशिश; मैदान में उतरे सीएम योगी और अमित शाह
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News